बिहार में शिक्षक बनने की आस लगाए हजारों अभ्यर्थियों का सपना 23 फरवरी को पूरा हो जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि बिहार में सातवें चरण में शिक्षण नियोजन प्रक्रिया कब से होगी. उन्होंने कहा, शिक्षक नियोजन 2019-20 के अंतर्गत जिलों से प्राप्त 90762 नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चक्र में काउंसिल उपरांत लगभग 42 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक नियुक्ति पत्र 23 फरवरी को दिया जायेगा. विद्यालय चॉइस की गाईडलाईन जल्द आएगी,पहली प्राथमिकता दिव्यांग महिला वर्ग से दिया जायेगा. नियुक्ति पत्र मिलते ही अगले दिन से स्कूल में पदस्थापित कर सकते हैं. इसके बाद सभी प्रकार के अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
Watch more political Videos at : https://www.youtube.com/c/NewsPatrollingNewDelhi/videos